logo

कामायनी एक्सप्रेस में बम रखा गया है... कंट्रोल रुम की सूचना पर पुलिस हलकान, फिर लिया ये फैसला

सुरियावां पुलिस को कंट्रोल रूम से बलिया से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली। ट्रेन में बम होने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में सुरियावां कोतवाली की पूरी टीम के साथ-साथ दुर्गागंज थाने की पूरी फोर्स सुरियावां रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई।
बलिया से होकर मुंबई जाने वाली कामायनी अप एंड डाउन ट्रेन में बम होने की सूचना पर आरपीएफ व जिले की पुलिस हलकान रही। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद सुरियावां स्टेशन पर पहुंची दुर्गागंज और सुरियावां की टीम ने दोनों ट्रेनों की हर एक बोगियों की छानबीन की। इसके बाद उसे आगे के लिए रवाना किया गया।

0
0 views